October 1, 2024

पासपोर्ट बनवाने पुलिस सत्यापन एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से होगा : सुंदरराज पी.

0

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन कार्य को सरल बनाते हुए आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए शासन के निदेर्शानुसार पुलिस आॅडिटोरियम, लालबाग, जगदलपुर में संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बस्तर आईजी सुंदरराज पी., बस्तर जिले के एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बस्तर श्रीमती निवेदिता पॉल, नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम एवं मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से शासन के मंशानुसार पुलिस सत्यापन एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से होगा। उन्होने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया को बस्तर संभाग के समस्त थानों में शीघ्र लागू किया जाएगा।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये शासन के मंशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में बस्तर संभाग से आये सभी 7 जिलों के राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारीगण, जिला विशेष शाखा प्रभारी, सीसीटीएनएस प्रभारी एवं अन्य संबंधित स्टाफ को एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से सम्पूर्ण पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया का नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें थाना स्तर पर आगामी समय में एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से आम नागरिकों के सुविधा हेतु पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किया जा सके। इस हेतु शासन के द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत सभी थानों को टेबलेट एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके उपयोग से आम नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में लगने वाला समय में कमी एवं आम नागरिकों को सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *