ग्राहक बनकर खाद बीज की दुकानों मे पहुचे टीम के सदस्यों ने खुद 330 – 350 रुपयों में खरीदी उर्वरक, दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही
सतना
जिले के बिरसिंहपुर में उर्वरक की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान ले खाद बीज की दुकानों में क्रषि विभाग के अधिकारियों ने दी दविस, उप संचालक क्रषि के.सी. अहिरवार द्वारा गठित टीम ने एक साथ खाद बीज की तीन दुकानों में की छापा मार कार्यवाही,गोपनीय तरीके से की गई छापा मार कार्यवाही में ग्राहक बनकर खाद बीज की दुकानों मे पहुचे टीम के सदस्यों ने खुद 330 – 350 रुपयों में खरीदी उर्वरक, उक्त तीनों दुकान संचालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
बिरसिंहपुर में गैवीनाथ खाद बीज भंडार का संचालक पारस नाथ त्रिपाठी अधिकारियों को गुमराह कर मौक़े से हो गया था फ़रार, अधिकारियों ने अपने सूत्रों से इसके अवैध गुदाम का भी लगाया पता, किसान क्रषि सेवा केन्द्र के संचालक प्रफुल्ल त्रिपाठी एवं माही किसान सेवा केन्द्र के संचालक ओम प्रकाश पाण्डेय के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही।