मध्यप्रदेश में 80 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता बहाल
भोपाल
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने 80 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता बहाल कर दी है। करीब 15 दिन पहले हाईकोर्ट में सुनवाई के ठीक पहले 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गई थी। नर्सिंग काउंसिल ने दावा किया था कि इन नर्सिंग कॉलेजों में नियमों के मुताबिक संसाधन और व्यवस्थाएं नहीं पाई गईँ। हालांकि बाद में नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर व्यवस्थाएं पूरी होने की बात कहते हुए मान्यता बहाली का मौका देने की मांग की थी। नर्सिंग कॉलेज से करीब 16 प्रकार के दस्तावेज ईमेल पर मंगाए गए थे, जिनकी जांच के बाद 80 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता अस्थाई तौर पर बहाल की गई है।