सड़कों में बेसहारा घूमने वाले पशुओं को पहुंचाया जा रहा है गौशाला
पशुपालकों की पहचान कर पुलिस में कराई जा रही है एफआईआर
रीवा
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर सड़कों में बेसहारा घूमने वाले पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। आवारा छोड़ने वाले पशुओं के पशुपालकों की पहचान कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। इसके साथ ही पशुपालकों को यह समझाइश भी दी जा रही है कि वह अपने पशुओं को सड़क पर न छोडें।
उल्लेखनीय है कि पशुपालक टिकुरी निवासी शशिकला कुशवाहा, मनगवां निवासी छोटेलाल कोल, जानकी प्रसाद साकेत तथा राजेश कुमार विश्वकर्मा के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पशुओं के टैग से पशुपालकों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।