लखनऊ-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस 3 दिन रहेगी निरस्त
भोपाल
रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण लखनऊ-भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सपे्रस तीन-तीन दिन निरस्त रहेगी। 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल 17,24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर और ट्रेन नंबर 12594 भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 19,20 सितंबर एवं 3 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल के बीच 8-8 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस हर शुक्रवार को 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से शाम 5:15 बजे रवाना होगी।
मेंटेनेंस एवं सुधार कार्य के चलते 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त
त्यौहारी सीजन में रेलवे का सामान्य दिनों का यातायात 25 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। प्रतिदिन दस हजार तक अतिरिक्त यात्रियों के आने की संभावना है। दीवाली के दिन तक रेलवे की कई ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी हैं। पिछले 2 महीने के अंदर ही अलग-अलग रेलवे सेक्शन में मेंटेनेंस एवं सुधार कार्य के चलते 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त एवं डायवर्ट की जा चुकी हैं।
भोपाल रेल मंडल ने संबंधित गाड़ियों में सफर करने वाले मुसाफिरों को यात्रा निरस्त होने पर लगभग सवा करोड़ रुपए लौटाए हैं। दशहरा एवं दीवाली के लिए यात्री ट्रेनों में लगातार आ रही वेटिंग एवं यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भोपाल रेल मंडल ने रानी कमलापति भोपाल एवं बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 25 यात्री गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का टाइम टेबल तैयार किया है।