September 28, 2024

छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे धर्मजीत चाचा – अमित जोगी

0

रायपुर
चाचा-भतीजे का सियासी आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे का पोल खोल अभियान की तरह चल रहा है। निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए अब अमित जोगी ने काफी संयमित भाषा के साथ एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होने अपने को संस्कारित बताया है और धर्मजीत चाचा को कहा कि वे छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया इसलिए बौखलाकर उल्टा – पुल्टा आरोप लगा रहे हैं।
अमित जोगी ने अपने बयान में क्या कहा है..

आदरणीय श्री ठाकुर धर्मजीत सिंह जी मेरे लिए सदैव आत्मीय और सम्मानीय थे, हैं और रहेंगे। मेरे संस्कार मुझे यह अनुमति नही देते कि मैं अपने वरिष्ठजनों विशेषकर वो जो मेरे पिता की राजनीतिक छाया में पले बढ़े, उनकी किसी भी बात पर उनके विरुद्ध कुछ कहूँ। माननीय अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े वर्गों तथा समाज के गरीब और दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया था। लेकिन पार्टी के अस्तित्व को मिटाने और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को कुचलने के लिए जो षड्यंत्र रचा गया, उसको देखते हुए पार्टी के पास आदरणीय ठाकुर धरमजीत सिंह जी पर कार्यवाही करने के अलावा कोई विकल्प नही बचा था। दुख केवल इस बात का है कि आदरणीय धरमजीत चाचा को क्षेत्रीय स्वाभिमान छोड़कर, छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनना ज्यादा रास आया। रही बात मेरे विरुद्ध अनाप-शनाप बातें करने की तो मैं केवल इतना ही कहूँगा कि ये बातें आदरणीय ठाकुर धरमजीत सिंह जी नही बल्कि उनके अंदर का एकनाथ शिंदे बोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *