November 28, 2024

एक शाम वरिष्ठजनों के नाम कार्यक्रम हुआ आयोजित

0

सिवनी
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 17 सितम्बर 22 को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में स्मृति लॉन बाहुबली चौक बारापत्थर सिवनी में सांसद ढालसिंह बिसेन के मुख्य अतिथ्य ''एक शाम वरिष्ठजनों के नाम'' कार्यक्रम आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में पधारे सम्मानीय वरिष्ठजनों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा संगीतमय सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर श्री बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सिवनी द्वारा कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुचें वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अपने स्वागत उद्बोधन मे वरिष्ठजनों की समाज में भागदारी व नई पीढी को इनके अनुभव की जरूरतों पर प्रकाश डालते हुये उनकी महत्वता को समझया संगीतमय कार्यक्रम की शुरूवात सामाजिक न्याय विभाग से सेवानिवृत हुऐ श्री नरेन्द्र कौशल एवं श्री निरोत्तम सोनी द्वारा भजन गायन कर की गई।  श्री नरेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बॉंसुरी वादन,  श्री सजल डे एडवोकेट द्वारा "किशोर कुमार का रिम झिम गिरे सावन…."गीत गाया गया। कौमी एकता मंच से आये श्री असलम बाबा ने सेर पढा जिसके बोल थे "बडी अनमोल है दौलत इनकी जरा सभालकर रखना…।" ये जो देते है दुआ इन्हे, जरा सभाल कर रखना, श्री अब्दुल कलाम अंसारी के आपसी सद्भाव से भरे सेर, धर्म अपना.अपना सभी को हे प्‍यारा, किसी से किसी का निवाला न छीनों..,  ने सभी का मन मोह लिया तथा श्री बरकत खान, श्री रियाज निदा द्वारा सामाजिक सद्भावना से भारी शायरी व गीत का एवं श्री छिद्दी लाल श्रीवास द्वारा "मन आत्‍मा" शीर्षक पर गीत गायन, श्री रमेश श्रीवास्तव ने जिदंगी के बारे में कविता पाठ  किया जिसके बोल थे , "खुशबू ओर नूर का मौसम है जिदंगी लेकिन फूलो की तरह कम है जिदंगी" श्री जगदीश तपिश द्वारा काव्यपाठ तथा कार्यक्रम के अंत में श्री सुरेश बघेल, श्री गौरीशंकर सोनी, श्री विनोद यादव, श्री पूनाराम कुल्हाडें एवं मातृशक्ति श्रीमती उषा, श्रीमती मेंहदीरत्ता ने मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संगीत सयोजन कलापथक दल, मंच संचालन श्री इंद्रेष शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी के कर्मचारियों श्री रोमन सिंह मेरावी, श्री अंबिका बघेल, श्री झारिया सिंह मरावी, श्री अभिषेक नामदेव, श्री रामानुज पटेल,  श्री सुनील आवारी, श्री कौशल  प्रसाद सनोडिया, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव,  सुश्री सोनम विनोदिया, सुश्री जयश्री फूलझेले व समस्त कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *