November 28, 2024

महर्षि घेरंड योग रत्न सम्मान से सम्मानित हुए सतना जिले से योग शिक्षक प्रशान्त गौतम

0

सतना
शिक्षक दिवस के अवसर पर योग के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने शिक्षा व योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व उल्लेखनीय योगदान  के लिए कॉरोना काल में तत्पर रूप से  योग से निरोग की भावना की जागरूकता लाने के लिए सतना जिले से योग  शिक्षक प्रशान्त  कुमार गौतम को  महर्षि घेरंड योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही सम्मान पाने वाले योग शिक्षक में रीवा से शिव प्रसाद मिश्रा एवं दमोह जिले से हेमंत तिवारी का भी नाम शामिल है, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी ने बताया कि संस्था ने देश भर से तीस से अधिक शिक्षकों को योग रत्न सम्मान से सम्मानित करने हेतु नामित किया है, जिन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।  प्रशान्त गौतम को योग रत्न सम्मान प्राप्त होने पर   योगी प्रदीप तिवारी ,   सत्येंद्र गौतम, प्रवीण तिवारी,बहिन गोलू पांडेय जी,शारदा सोनी जी,रंजना सिंह परिहार, महेश्वरी मिश्रा,  आशीष प्रताप तिवारी, जैनेन्द्र लखेरा,  हरि ओम पांडे, सुशील कुशवाहा, बड़े भाई अमित शुक्ला, शिवा पटेल,बड़े भाई जयप्रकाश समदरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। योग शिक्षक प्रशान्त गौतम द्वारा महासंघ के अध्यक्ष व शीर्ष पदाधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों, स्नेही मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। और कहा कि यह सम्मान का सौभाग्य में मेरे  माता – पिता का आशीर्वाद  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *