November 24, 2024

बिहार में प्राशनिक सर्जरी, हुए 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादला, कई जिलों के SP भी बदले गए

0

पटना
बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। गोपालगंज, समस्तीपुर, पूर्णिया समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी (पूर्व, पश्चिम और मध्य) का भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

अधिसूचना के मुताबिक पूर्णिया के मौजूदा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का तबादला करके बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में भेज दिया गया है। उनकी जगह कार्तिकेय शर्मा को पूर्णिया एसपी लगाया गया है। आईपीएस जितेंद्र सिंह को कटिहार से ट्रांसफर कर अपराध एवं अनुसंधान विभाग में बतौर एसपी तैनात किया गया है। उनकी जगह वैभव शर्मा को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है।

इन जिलों में भी नए एसपी तैनात-

शिवहर – शैलेश कुमार सिन्हा
पूर्वी चंपारण – स्वर्ण प्रभात
पश्चिम चंपारण – शौर्य सुमन
मुजफ्फरपुर रेल – विनय तिवारी

इसके अलावा आईपीएस पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। विनीत कुमार को पटना में विशेष शाखा का एसपी नियुक्त किया गया हैौ। प्रमोद कुमार राय विशेष कार्य बल (अभियान) में एसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में एसपी बनाकर भेजा गया है। अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी पद पर कार्यरत नवजोत सिमी को हटा दिया गया है। उन्हें नई पोस्टिंग की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में तैनात रहने को कहा गया है। गृह विभाग के अनुसार आईपीएस अजय कुमार अभी हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनके लौटने तक शेखपुरा के एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पटना के तीनों सिटी एसपी का तबादला
राजधानी पटना के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी सिटी एसपी का भी तबादला कर दिया गया। पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी नालंदा, मध्य सिटी एसपी चंद्र प्रकाश जमुई तो पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव नवादा चले गए हैं। फिलहाल इनकी जगह किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *