September 25, 2024

मंत्री श्रीमती संपतिया उयके ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

0

मंडला
दिया स्वच्छता का संदेश प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उयके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा  “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’  अभियान मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन 17 सितंबर के अवसर पर 14 सितंबर से महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उयके ने शनिवार को 148 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मंडला में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया।

उन्होंने सभी नागरिकों को स्वास्थ्य व निरोग रहने के लिए अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने की अपील की। हमेशा अपने आस पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने को कहा। उन्होंने जिले की महिलाओं और केंद्रीय पुलिस बल के साथ में मिलकर साफ सफाई की। झाड़ू लगाकर कूड़ा कचरा अलग किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उयके ने इसके बाद जिले वासियों को ढोल ग्यारस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला अध्यक्ष विनोद क्छवाहा, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सुशशि पटेल, जिला भाजपा मंत्री श्रीमती अनिता तिवारी,कमांडेड विक्रांत सारंग, द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा, सहायक कमांडेड राम राजेश, एस एम डी एन पटेल सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *