श्री पटेल ने लम्पी वायरस से ग्रसीत गोवंशो के इलाज की मांग की
धार
देशभर में गौ सेवा संगठन के नाम से अनेक संगठन चल रहे हैं मैं संगठनों के पदाधिकारियों से एवं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि गौ माता में लम्पी वायरस देखने को मिल रहा है समय रहते इस बीमारी को अगर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह समस्त मानव समाज के लिए खतरा साबित होगी विगत माह से सुनने में और देखने में आ रहा है कि लम्पि वायरस की चपेट में जिले एव प्रदेश में अनेक गाय इस बीमारी से ग्रसित हैं जिनका सक्रियता से अभी तक कोई व्यवस्थित इलाज नहीं हो पा रहा हैं शासन को चाहिए कि समस्त गौशालाओं एवं प्रत्येक गांव के अंदर राजस्व अमले व पशु विभाग के माध्यम से सर्वे करवा कर बीमार गायों पर नजर रखी जाए और इनके लिए अलग से आई स्थाई कंजोद बनाकर इनका व्यवस्थित हॉस्पिटल की तरह इलाज किया जाए एवं गांव के कोटवार को इसकी जिम्मेदारी दी जाए ताकि बीमारी को रोका जा सके और कष्ट पा रही गायों को आराम मिले और बचाया जा सके जिस किसी किसान बंधु की गाय बीमार हो जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को तुरंत फोन लगाकर इलाज कराने का प्रयास भी करें शासन से उक्त मांग किसान कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष लियाकत पटेल ने की साथ वही दूध विजेता संघ एवं बंधुओं से मांग की है कि बीमार गाय का दूध भी नहीं बेचा जाए बीमार गाय के दूध को निकालकर जमीन में विसर्जन किया जाए ताकि यह बीमारी मानव शरीर तक नहीं पहुंचे बीमार गाय के दूध को निकालकर जमीन में विसर्जन किया जाए ताकि यह बीमारी मानव शरीर तक नहीं पहुंचे।