कलेक्टर डॉक्टर जैन बुधवार को रहे बदनावर और सरदारपुर क्षेत्र के भ्रमण पर
पीएचई विभाग अपने निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर डॉ जैन
धार
कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन बुधवार को बदनावर और सरदारपुर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने सबसे पहले बदनावर की ग्राम पंचायत नागदा के ग्राम भोपावली में पीएचई विभाग की निर्माणाधीन टंकी का अवलोकन किया। उन्होंने यहां निर्देश दिए कि टंकी निर्माण का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। यहां पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को शीघ्र रिस्टोर करें। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम खंडीगारा, नयापुरा की निर्माणाधीन पानी की टंकी को देखा और कहा कि यहां बहुत लंबे समय से काम पेंडिंग है, इसे शीघ्र पूरा किया जाए साथ ही निर्माण कार्य की क्वालिटी को भी चेक किया जाए। गांव में अगले 2 दिन में पानी की सप्लाई चालू करें। साथ ही सड़क रिस्टोरेशन के कार्य का पीडब्ल्यूडी के द्वारा क्रॉस चेकिंग करवाई जाए। उन्होंने एसडीएम वीरेंद्र कटारे, तहसीलदार को निर्देश दिए कि लंपी वायरस के संदिग्ध पशुओं को अलग रखने की व्यवस्था करवाई जाए। इसके बाद उन्होंने ग्राम रिटोडा में सैंपवेल, ट्यूबवेल को देखा। यहां ग्रामीण से चर्चा के दौरान बताया गया कि 2 साल बाद भी रोड रिस्टोरेशन नहीं किया गया है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते ईई पीएचई को निर्देश दिए कि ऐई श्री आर के शर्मा के निलंबन का प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। ग्राम छनगारा में ट्यूबवेल देखा और कहा कि संपवेल का निर्माण शीघ्र करें।
इसके बाद कलेक्टर डॉक्टर जैन ने सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान के साथ सरदारपुर के ग्राम पदमपुरा पहुंच कर टंकी निर्माण को देखा। यहां बताया गया कि टंकी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य की वजह से यहां पाईप कनेक्शन का कार्य बचा हुआ है। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि पाइप लाइन लगाने और सड़क निर्माण का कार्य के सारे इशू शीघ्र क्लियर किए जाएं। इसके बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध कराए गए बेड की क्वालिटी के संबंध में एसडीएम से चर्चा की तथा खिड़कियों में जाली लगाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व के भवन के साथ इस भवन में भी मरीजो को यहां भर्ती कर इलाज किया जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम गोलपुरा की टंकी का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि यहां शीघ्र विद्युत व्यवस्था तथा संपवेल में मोटर लगाने का कार्य करे। इसके पास ही उन्होंने खेल मैदान के लिए गलत स्थान पर निर्माण कार्य करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध वसूली करने के लिए निर्देशित किया।