November 27, 2024

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, बड़ी साजिश की आशंका

0

रांची
झारखंड में 21 और 22 सितंबर को सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके तहत सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। इस संबंध में शुक्रवार की शाम गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने आदेश जारी किया। हेमंत सरकार ने जेएसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा सीजीएल 2023 को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।

21 और 22 सितंबर को होने जा रही परीक्षा को लेकर सरकार को आशंका है कि असामाजिक तत्व या संगठित समूह सोशल मीडिया से अफवाह फैला कर परीक्षा प्रक्रिया को अस्थिर करने की साजिश रच सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नेट सेवा बंद की जा रही है। जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों में विभिन्न रिक्त पदों के लिए सीजीएल परीक्षा -2023 शनिवार और रविवार को राज्य के 24 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए कुल 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुमान है कि लगभग छह लाख 40 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि पिछले उदाहरणों में यह देखा गया है कि कुछ कपट करने वाले व्यक्तियों ने इंटरनेट/वाई-फाई कनेक्टिविटी पर निर्भर विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स, टेलीग्राम और यूट्यूब का उपयोग करके अनुचित तरीके का सहारा लिया। झारखंड सरकार परीक्षा प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को लेकर लोगों के मन में संदेह पैदा करने वाली गतिविधियों को नहीं होने देना चाहती है।

हेमंत सोरेन सरकार ने क्या कहा?
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, इन परीक्षाओं में किसी ने गलत करने की कोशिश की तो उसे पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित करने में किसी तंत्र, संस्था या व्यक्ति की संलिप्तता मिली तो सरकार द्वारा लाये कड़े कानून के तहत कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *