September 26, 2024

व्यंकट भवन का पुराना वैभव फिर से लौटेगा

0

व्यंकट भवन का होगा कायाकल्प

गौरव दिवस में आयोजित होंगे कार्यक्रम

रीवा
कभी राजसी समय में अपने वैभव एवं आकर्षण के लिए जाना जाने वाला व्यंकट भवन उचित रख-रखाव न होने के कारण पिछले 30-35 वर्षों से उपेक्षा के कारण अपने वैभव को खोता जा रहा था। लेकिन अब व्यंकट भवन का पुराना वैभव फिर से लौटेगा। यह संभव हुआ है पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा इसके अवलोकन करने से। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने व्यंकट भवन की मरम्मत एवं पुताई तथा सफाई कराकर उसे फिर से आकर्षक बनाने के लिए कहा। उन्होंने पुरातत्व विभाग के सहयोग से व्यंकट भवन की पुताई एवं मरम्मत कराने एवं व्यंकट भवन के पीछे परिसर में साफ-सफाई कराकर सुंदर लान विकसित करने तथा कैफेटेरिया स्थापित करने के लिए कहा। उन्होंने नगर पालिक निगम को पूरे परिसर की साफ-सफाई कराकर इसे सुंदर एवं आकर्षित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यंकट भवन परिसर में कैफेटेरिया विकसित होने से लोगों का आवागमन बढ़ेगा।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि व्यंकट भवन के हाल की छत में लगे चाँद-सितारे पुन: जगमगायेगें और यह भवन लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में व्यंकट हाल परिसर में साफ-सफाई अभियान संचालित कर इस परिसर को स्वच्छ बनाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि गौरव दिवस में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज 22 सितंबर को परिसर में छात्र-छात्राओं की रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। दूसरे चरण में लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लाडलियों को और प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विद्यालयों में पेंटिंग, कविता, निबंध राइटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं। भ्रमण के दौरान नगर पालिक निगम आयुक्त मृणाल मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक अनिल दुबे, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे, डॉ. मुकेश येंगल सहित जिला अधिकारी उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed