November 25, 2024

छत्तीसगढ़ में नशे पर वार, कोंडागांव में 60 हजार और सुकमा में 25 हजार का गांजा जब्त

0

सुकमा/कोंडागांव.

फरसगांव पुलिस ने एक अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 39.370 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा से रायपुर की और अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से बिना नंबर की टी०व्ही०एस० अपाचे मोटर सायकल भी जप्त की गई, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए है।

फरसगांव पुलिस को दो अक्टूबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि उमरकोट से रायपुर की ओर जाने वाली एक मोटर साइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर फरसगांव-माकड़ी मेन रोड पर नाकेबंदी की गई, जहां से आरोपी पराग मंडल (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी उड़ीसा के उमरकोट क्षेत्र का निवासी है।

ओडिशा से गांजे की तस्करी
सुकमा में सुकमा सपा के नेतृत्व में गांजे और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहांथाना पुसपाल क्षेत्र में लगभग पच्चीस हजार रुपये की कीमत वाला मादक पदार्थ (गांजा) का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *