October 6, 2024

ग्राम छरछेद में घटित हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले प्रधान आरक्षक राजू टंडन को किया गया सम्मानित

0

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षक की तत्परता एवं तन्मयता की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ती पत्र देकर किया गया सम्मानित

दिनांक 12.09.2024 को शाम ग्राम छरछेद मे एक सांथ 04 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। *घटना में मृतक परिवार के घर में ही 02 महिला, 01 पुरुष एवं एक 11 माह के छोटे बच्चे की हत्या कर दी गई थी।* प्रकरण में 04 लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध धारा 103(1),191(2), 191(3),190,296, 351(3),115(2),331(8) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *मृतक परिवार के सदस्यों को जादू टोना करने के शक में आरोपियों द्वारा एक साथ मिलकर पत्थर तोड़ने के लोहे के हथौड़े (घन) एवं लोहे के अन्य सामान से वार करते हुए चारों लोगों की हत्या कर दी गई*। मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले एक अपचारी बालिका सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

संपूर्ण प्रकरण में थाना कसडोल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजू टंडन क्रमांक 1003 द्वारा पूरी तन्मयता एवं तत्परता के साथ प्रकरण में शामिल समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय योगदान दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम छरछेद में घटित उक्त *प्रकरण में किए गए कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रधान आरक्षक क्र. 1003 राजू टंडन थाना कसडोल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया* गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *