September 25, 2024

स्पीड पोस्ट से घर बैठे मिल सकेंगे जाति और आय प्रमाण पत्र

0

भोपाल

जाति, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, खसरा व अन्य जरूरी दस्तावेज को लोकसेवा गारंटी केंद्र से स्पीड पोस्ट की मदद से घर पर मंगाया जा सकता है। कलक्टोरेट ही नहीं कोलार, टीटी नगर, बैरिसया के लोकसेवा गारंटी केंद्र में भी ऐसी ही व्यवस्था है। कलक्टोरेट में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने आए लोगों ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। जबकि आवेदन करते समय इस विकल्प को चुनकर आसानी से घर बैठे सभी प्रकार के दस्तावेज प्राप्त किया जा सकता है। इस व्यवस्था को लागू हुए चार माह बीत गए हैं, लेकिन न के बराबर लोगों ने इसका उपयोग किया है।  इस सुविधा के लिए लोकसेवा गारंटी केंद्र ने बाकायदा स्पीड पोस्ट के साथ करार भी किया है। हालांकि लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए आवेदन करने के बाद फिर लोग दस्तावेज लेने आते हैं। लोक सेवा प्रबंधक प्रसून सोनी ने बताया कि स्पीड पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को तय राशि जमा करना पड़ती है। जिसके बाद आवेदन और दस्तावेज बनते ही दर्ज कराए गए पते पर भेज दिया जाता है।

250 से ज्यादा सेवाएं संचालित
लोक सेवा गारंटी केंद्र में इस समय 250 से ज्यादा सेवाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें आम आदमी को घर बैठे भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके पीछे मंशा लोगों को दलालों से बचाना भी है। क्योंकि तमाम कार्रवाई के बाद भी गारंटी केंद्रों पर दलाली थम नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *