November 28, 2024

एसडीएम ने पटवारी किया निलंबित, रुपये लेते वीडियो वायरल

0

सीहोर
 शनिवार सुबह से ही इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में एक पटवारी कुछ ग्रामीणों से रुपये ले रहे हैं साथ ही यह कह रहे हैं कि इतने तो कम हैं। पड़ताल करने पर यह वीडियो जिले की जावर तहसील के पटवारी अमित श्रीवास्‍तव का पाया गया। जिसमें वह कुछ ग्रामीणों से चुपके से रुपये लेने के बाद गिनता नजर आ रहा है, साथ ही वह यह भी कहता दिखता है कि रुपये तो कम हैं। इस मामले में एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में जावर तहसीलदार को जांच का जिम्‍मा सौंपा है। हालांकि पटवारी का कहना है कि जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, वो मेरे परिचित हैं और मैंने उन्हें उधार रुपये दिए थे, जो उन्‍होंने मुझे वापस लौटाए।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जावर तहसील में पदस्थ पटवारी अमित श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं, जो राजेंद्र सिंह पिता नर्वद सिंह निवासी कांकरीखेड़ी और यशवंत पिता जीवन सिंह निवासी अतरालिया से रुपये का लेन-देन कर रहे हैं। राजेंद्र और यशवंत उन्हें रुपये देते हैं, जिसके बाद पटवारी अमित श्रीवास्तव नोट गिनते हैं और कहते हैं यह तो तीन हजार है इतने में क्या होगा। इस वीडियो को जहां रिश्वत का मामला बताया जा रहा है। वहीं पटवारी श्रीवास्तव का कहना है कि जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, वे मेरे परिचित हैं। उन्हें मैंने पहले 10 हजार रुपये दिए थे। जिसमें से तीन हजार रुपये उन्होंने मुझे लौटाए हैं। साथ ही यह वीडियो 18 सितंबर का है। जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, उनसे मैंने लिखा-पढ़ी की थी। साथ ही वो लोग भी यह बात कह रहे हैं कि ये हमारे लेन-देन का मामला है, रिश्वत का नहीं। इस वीडियो को जिस भी व्यक्ति ने वायरल किया है, वो मुझसे क्या चाहता है या उसकी क्या मंशा है, यह अभी मुझे भी नहीं मालूम। वहीं मामले को लेकर आष्‍टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत का कहना है कि पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *