बैडमिन्टन मे चैम्पियन बनी राखी सिंह, महिला खिलाडियों का बढ़ाया मनोबल
रीवा
गौरव दिवस के अवसर पर नगर में कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, आयुक्त नगर पालिक निगम मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में खेलों की श्रंखला आयोजित की जा रही हैं। जिसमें अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट का आज पहला सेमीफाइनल एस.ए.एफ. इलेवन एवं खेल विभाग के बीच खेल गया। जिसमें खेल विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 122 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये एस.ए.एफ इलेवन ने एक विकेट के नुकसान पर आसानी से 122 रन बनाये। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पुलिस इलेवन एवं जिला पंचायत इलेवन के मध्य खेला गया। पुलिस इलेवन ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये जिला पंचायत इलेवन ने 167 रन बनाये। सी.ई.ओ. स्वप्निल वानखेड़े ने शानदार 28 रन बनाये। पुलिस इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुये 138 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के प्रारंभ में सीईओ स्वप्निल वानखेड़े ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी।
व्यकंट क्लब में महिलाओ के लिए बैडमिन्टन मैच कराये गये, जिसमें शहर की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। व्यकंट क्लब बैडमिन्टन हॉल में कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पहॅुचकर सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। फाइनल में राखी सिंह ने डॉ.ममता पाण्डेय को हराया। वहीं तीसरा स्थान वंदना सिंह ने प्राप्त किया।
संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि 25 सितम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। जिसमें बालक और बालिकाओं की दौड़ यूनिवर्सिटी स्टेडियम से प्रातः 7.30 बजे प्रांरभ होकर सिरमौर चौराहा होते हुए टी.आर.एस कॉलेज के एन.सी.सी मैदान पर सम्पन्न होगी। इसी दिन प्रात: 8.30 बजे से प्रशासन इलेवन और मीडिया इलेवन का मैत्री मैच खेला जाएगा। इसके उपरांत अन्तर विभागीय टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल एस.ए.एफ. इलेवन और जिला पंचायत इलेवन.के बीच 9.30 बजे से खेला जाएगा। बैडमिन्टन, मैराथन दौड़ एवं क्रिकेट मैच के पुरस्कार वितरण कृष्णा राजकपूर ऑडोटोरियम मे शाम 6 बजे से किया जाएगा।