September 24, 2024

प्रतिमान फाउंडेशन ने 251 औषधीय पौधों को रोपित कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का लिया संकल्पित

0

छतरपुर
आज छतरपुर में गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर फाउंडेशन ने आधा दर्जन स्थानों जैसे -मोटे के महावीर मंदिर,हनुमान टोरिया मंदिर ,बाला जी फार्मेसी कॉलेज के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर में पौधों को रोपित किया। गौरतलब है कि प्रतिमान फाउंडेशन सम्पूर्ण प्रदेश में 1 लाख पौधे लगाने के लिए संकल्पित है -उसी तारतम्य में फाउंडेशन आज छतरपुर आ पहुचा है जहां 251 पौधों को रोपित किये।  आपको बताते हुए हम हर्षित हैं कि आज दिनांक तक फाउंडेशन ने 40013 पौधों को सुरक्षित स्थानों में रोपित कर पौधों की सुरक्षा हेतु भी प्रतिबद्ध है। प्रतिमान फाउंडेशन समस्त छतरपुर वासियों से अपील करता है हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपित कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने में महती भूमिका निभाएं ताकि हम अपने शहर,प्रदेश और देश को हरियाली के साथ स्वच्छ  वायु के सृजन के भी उत्तरदायीं हों।

ये रहे मौजूद- मंगल सिंह,रवींद्र पचौरी,नीरज भार्गव सचिव, दैनिक जनहित दर्शन के संपादक मनेन्दु पहारिया, नगरपालिका अध्यक्षपति सुरेन्द्र चौरसिया, नितेश चौरसिया, अंसारी जी, डॉ. विंनोद सिंह चंदेल, नेहा यादव, जगपत पटेल, शरद प्रताप सिंह, जयप्रकाश निगम, मनोज नागर, दिशा रिछारिया, अखिलेश पटेल, अनिल शुक्ला, सुधांशु मौली शुक्ला, सचिन त्रिपाठी, रवि शुक्ला, भास्कर, सोनू, प्रणय धारा धर सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *