जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिले से शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अध्यनरत स्कूल कॉलेज में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस बल द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
● *विभिन्न नक्सल अभियानों में जिले से पुलिस अधिकारी/कर्मचारी बहादुरी पूर्वक एवं साहस से लड़ते हुए हैं, वीरगति को प्राप्त*
● *इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, छात्र-छात्राओं को उनके शहादत के बारे में बताया गया*
आज *दिनांक 21.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में शहीदों का सम्मान एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया* गया। शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जिले के जिन स्कूल, कॉलेज में शिक्षा ग्रहण किया गया है, उन स्कूलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वीरता का परिचय देते हुए बहादुरी पूर्वक दुश्मनों से लड़ते हुए देश के नाम पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिया गया। इस दौरान स्कूल शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस स्टाफ द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया। *साथ ही शहीदों का जीवन परिचय एवं उनके शहादत के बारे में स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया।* विभिन्न नक्सल अभियानों में जिले से उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, आरक्षक हीरालाल गायकवाड, आरक्षक संतराम साहू, आरक्षक धनंजय वर्मा, आरक्षक संतोष ध्रुव, आरक्षक मिथिलेश कुमार साहू एवं आरक्षक टेकराम वर्मा कुल 08 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शहीद हुए हैं।
● *अमर शहीद उप निरीक्षक श्री युगल किशोर वर्मा* श्री युगल किशोर वर्मा पलारी के रहने वाले थे, जिन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय पलारी से ग्रहण किया।
● *अमर शहीद आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे*- श्री हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा जिला सरगुजा स्थित विभिन्न विद्यालयों से पूर्ण की।
● *अमर शहीद आरक्षक हीरालाल गायकवाड*- श्री हीरालाल गायकवाड ग्राम लच्छनपुर चौकी करहीबाजार के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय पूर्व माध्यमिक करहीबाजार एवं शासकीय हाई स्कूल मोपका से ग्रहण किया। आज दोनों शाला प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अमर शहीद श्री हीरालाल गायकवाड को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।
● *अमर शहीद आरक्षक संतराम साहू*- श्री संतराम साहू कबीर वार्ड कसडोल थाना कसडोल के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल से पूर्ण की। आज संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं द्वारा साथी शहीद स्मारक कसडोल में अमर शहीद श्री संतराम साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।
● *अमर शहीद आरक्षक धनंजय वर्मा*- श्री धनंजय वर्मा ग्राम टोनाटार थाना भाटापारा ग्रामीण के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी से पूर्ण की। आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शाला परिवार ग्राम अर्जुनी द्वारा अमर शहीद श्री धनंजय वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।
● *अमर शहीद आरक्षक संतोष ध्रुव* – श्री संतोष ध्रुव ग्राम अमलीडीह कडार थाना भाटापारा ग्रामीण के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी शिक्षा पूर्व माध्यमिक शाला दतरेंगी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंगारपुर से ग्रहण किया। आज दोनों विद्यालय परिवार द्वारा अमर शहीद श्री संतोष ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
● *अमर शहीद आरक्षक मिथिलेश कुमार साहू*- श्री मिथिलेश कुमार साहू ग्राम नयापारा थाना हथबंद के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा से ग्रहण किया। आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा अमर शहीद श्री मिथिलेश कुमार साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका सम्मान किया गया।
● *अमर शहीद आरक्षक टेकराम वर्मा* – श्री टेकराम वर्मा सीआरपीएफ कंपनी जिला बीजापुर में पदस्थ थे तथा वह ग्राम करेली थाना हथबंद के रहने वाले थे। उन्होंने भी अपनी शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा से ग्रहण किया। आज संपूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा अमर शहीद आरक्षक टेकराम वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका सम्मान किया गया।