September 24, 2024

डकैती की योजना बनाते हुये खतरनाक हथियारबंद 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा व थाने की अन्य चोरियों का किया पर्दाफाश

0

धार
पुलिस अधीक्षक  धार एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की धरपकङ कर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में दिनांक 24.09.2022 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोद में कोद बिडवाल रोड पर गुप्ता HP पेट्रोल पम्प के पास पुलिया के पास खेत में 6 -7 व्यक्ति खतरनाक हथियारों से लैस होकर गुप्ता पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हैं, जो 20 से 30 बर्ष के बीच की आयु के लङके लग रहे हैं तथा साईड में रोड किनारे सफेद रंग का एक छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो क्रमाँक  MP 13 L 4592 भी खङा है। मुखबिर की सूचना पर श्रीमान SDOP महोदय बदनावर के मार्गदर्शन में टीआई दीपकसिंह चौहान थाना कानवन ने तत्काल दो टीम गठित की जिसमें टीम 1 में टीआई दीपक चौहान के हमराह उनि राजेश चौहान, सउनि मोहन जाट, प्र.आर. 30 रामेन्द्र, प्र.आर. 178 कुलदीप, आऱ. 611 संजय, आर. 1089 शाहरुख तथा टीम 2 में सउनि रमेशचन्द्र भाभर, प्र.आर. 34 भारत वामनिया, आर. 83 बनेसिंह, आर. 727 भगवती, आर. 1033 नवीन, आर. 630 दिनेश ओहरी के साथ मुखविर द्वारा बताये स्थान ग्राम कोद में कोद बिडवाल रोड, गुप्ता HP पेट्रोल पम्प के पास पुलिया के पास के खेत से थोङी दूर पहले रुके जहाँ एक छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो गाङी खड़ी थी तथा पुलिया के पास खेत किनारे बबूल के पेङ के पास 07 लोग घेरा बनाकर बैठे दिखाई दिये जिनकी बातें ध्यान से सुनी तो ये लोग आपस में हथियारबंद होकर रात को गुप्ता एचपी पेट्रोल पम्प के स्टाफ को डराकर पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे थे। टीआई दीपक चौहान द्वारा तत्काल फोर्स को इशारा कर दबिश दी तो 07 व्यक्ति हथियारबंद पकडाये। जिन्हें प्रकाश की व्यवस्था में ले जाकर पकङे गये लोगो से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपने नाम क्रमश 01. राकेश पिता दरथ भाटी जाति मोगिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम चौराना थाना बिलपांक जिला रतलाम, 02 गोविन्द पिता कैलाश चारण जाति मोगिया उम्र 26 साल निवासी कोद, 03. मुकेश उर्फ अखिलेश पिता गोपाल पंवार जाति मोगिया उम्र 20 साल निवासी छनगारा, 04. आमीन पिता गनी खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी मुसावदा थाना सादलपुरा, 05. समीर पिता मंसूर पटेल जाति नायता मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मुसावदा थाना सादलपुर, 06. मनोज पिता अंतरसिंह राठौर जाति मोगिया उम्र 22 साल निवासी धमाना थाना बदनावर तथा कृष्णा पिता प्रकाश मुनिया जाति भील उम्र 21 साल निवासी भिङावद थाना बडनगर जिला उज्जैन का होना बताया। पकड़े गए आरोपी राकेश के पास एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस, 100 रुपये नगदी, आरोपी गोविन्द से एक बांस का लठ्ठ व 50 रुपये नगदी तथा कीपैड मोबाईल, आरोपी मुकेश उर्फ अखिलेश पंवार से एक लोहे की तेज धारदार खटकेदार चाकू, नगदी 100 रुपये तथा एक मोबाईल,आरोपी आमीन से लोहे की एक तेज धारदार तलवार, नगदी 200 रुपये तथा एक मोबाईल, आरोपी समीर से लोहे का एक खटकेदार चाकू व नगदी 100 रुपये आरोपी मनोज से तेज धारदार एक खुकरी, नगदी 100 रुपये तथा वीवो कम्पनी का मोबाईल तथा आरोपी कृष्णा से बाँस की एक लकङी, 150 रुपये नगदी तथा एक वीवो कम्पनी का मोबाईल मिले तथा आरोपी मुकेश उर्फ अखिलेश द्वारा बताने पर घटना में उनके द्वारा पास खङी टाटा कम्पनी की मैजिक का उपयोग किया जाता है जिस पर आऱोपी मुकेश उर्फ अखिलेश से उक्त टाटा कम्पनी की छोटा हाथी लोडिंग गाङी क्रमाँक MP 13 L 4592 जप्त की। उक्त सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने जुर्म स्वीकार करते गुप्ता एचपी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाना एवं योजना पर कार्यवाही के लिये हथियारों को लेकर लूटने की तैयारी करने के दौरान पुलिस आ जाना बताया। बाद आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 399, 402 भादवि, 25A, 25B, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया। आरोपियों थाने पर लाकर चोरी व लूट के अन्य अपराधों के बारे में पूछते आरोपियों द्वारा रतलाम लेबङ हाईवे के आसपास के गांवों में ट्रांसफार्मर आईल, मोटर केवल, मोटरसाइकिल, बकरा बकरी चोरी करना बताने पर आरोपियों से थाने की कुल 6 चोरियों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियों से थाना कानवन के पूर्व अपराधों में चोरी गया ट्रांसफार्मर आईल करीब 200 लीटर, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, मोटर केवल तथा मरे हुये बकरे की खालें जप्त की गईं। आरोपीगणों से थाने के एवं धार जिले के अन्य अपराधों में पूछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कानवन टीम तथा सायबर सेल आरक्षक प्रशान्त का विशेष योगदान रहा। टीआई दीपकसिंह चौहान व थाना कानवन टीम द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के निर्दशन में क्षेत्र में हो रहे सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकङ के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र शान्ति व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *