गांव के दबंगों ने की चरनोई भूमि पर कब्जा करने की कोशिश
प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर समझाइश देकर कब्जा हटवाया
धार
धार जिले की कुक्षी तहसील के अन्तर्गत निसरपुर ब्लाक के ग्राम कोलगांव में पशुओं की चरनोई जमीन, हरिजन समाज की शमशान की जमीन एवं धनगर समाज के बच्चों के शमशान की जमीन जो मौके पर लगभग 15 से17 एकड़ जमीन पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा पौधा रोपण कर तार फेंसिंग करके पूरी जमीन को कब्जे में करने की भरकश कोशिश की जा रही थी। जिसके विरोध में गांव में निवासरत अन्य पशुपालक जिनके पास इस चरनोई भूमि के अलावा कोईं चरनोई भूमि नहीं है गांव में अन्य पशुपालकों में आदिवासी समाज,हरिजन समाज,मानकर समाज व धनगर समाज आदि लोग शामिल है इन सभी समाज के लोगों नें इस अतिक्रमण को रोकने के लिये आज से लगभग ढाई माह पूर्व 8 जुलाई को कुक्षी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया था तब जाकर अतिक्रमण रोका गया।लेकिन 21 सितंबर को गाँव के दबंगों द्वारा दादागिरि से पौधा रोपण कर फिर से अतिक्रमण कर कब्जा करने की कोशिस की गई,जिससे गाँव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई उक्त मामला दूसरी बार फिर तहसील में पहुँचा अौर कुक्षी से प्रसाशनीक अमला जिसमें नायब तहसीलदार,पटवारी आदि मौजूद थे मौके पर पहुँचा,तब तक उन लोगों नें मौके से इंगल,पोल जो तार फेंसिंग के लिये गाड़ रखे थे सब हटा लिये तथा कईं वर्षों से स्कूल के कमरों में सामान भरकर किया गया कब्जा आदि भी सब हटा लिया प्रसाशनीक अमले नें मौका मुआयना करके दोनों पक्षों को समझाईश देकर विवाद को समाप्त किया और कहा कि आज के बाद रिजर्व चरनोई की इस भूमि पर कोईं भी पौधा रोपण या तार फेंसिंग नहीं करेगा यहाँ पशुपालक अपने पशुओं को चराऐंगे जिसमें किसी को कोईं आपत्ति नहीं होगी।