रामलखन सागर बने किरहाई ग्राम पंचायत के प्रथम सरपंच
अमरपाटन
मध्यप्रदेश आम निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण चुनाव में अमरपाटन जनपद पंचायत अंतर्गत 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु चुनाव 1 जुलाई को संपन्न कराया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत किरहाई से रामलखन सागर को 75 वोटों से जीत हासिल हुई थी। जिन्हें आज अमरपाटन अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम केके पाण्डेय की उपस्थिति में अमरपाटन रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र बिहारी शर्मा तथा अमरपाटन जनपद पंचायत सीईओ जेसुआ पीटर के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि अमरपाटन जनपद पंचायत अमरपाटन में पहली बार शामिल इस ग्राम पंचायत के पहले सरपंच के रूप में रामलखन सागर को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा भगवान बिरसा मुंडा तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयकारे लगाकर खुशी मनाई गई। साथ ही रामलखन सागर ने ग्राम पंचायत अंतर्गत समस्त बुजुर्गों माताओं बहनों भाइयो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया के क्षेत्र की जनता ने हमें इस पद पर लाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया। जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। तथा ग्राम पंचायत की समस्त समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सदैव तत्पर रहेंगे।