September 24, 2024

लकड़ी से बनी दुकान में लगी आग, अग्निशमन विभाग कर्मियों ने समय रहते पाया काबू

0

चिंतपूर्णी
आज दोपहर को उस समय एक बड़ी घटना होने से बच गई जब एक स्लेटपाश दुकान में लगी आग तो फायर कर्मियों ने समय रहते बुझा दिया। लकड़ी से बनी इस दुकान में यदि आग फैल जाती तो आसपास ज्यादा नुकसान हो सकता था। 12:00 बजे के करीब बाबा श्री माईदास सदन में स्थित अग्निशमन केंद्र चिंतपूर्णी में कर्ण सिंह नाम का व्यक्ति सूचना लेकर पहुंचा कि भरवाई में एक दुकान में आग लग गई है। जल्दी से जल्दी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजो ताकि आग को बुझाया जा सके।जिसके बाद अग्निशमन केंद्र चिंतपूर्णी से फायर कर्मी गोल्डी कौंडल, मोहनलाल और राकेश कुमार की अगुवाई में अग्निशमन वाहन को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया।

मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को बुझाया। समय रहते फायर कर्मी ना पहुंचते तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि यह दुकाने पुराने लकड़ी के ढांचे से बनी हुई थी अगर समय रहते गाड़ी ना पहुंचती तो आग भयंकर रूप लेकर लाखों रुपए का नुकसान कर देती क्योंकि जिस दुकान में आग लगी हुई थी उसके साथ वाली दुकान में लाखों रुपए का राशन का सामान भरा हुआ था। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी शंकर दास ने बताया सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहन को मौके पर भेज दिया गया और नुकसान होने से पहले आग पर काबू पा लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *