September 24, 2024

नगरपालिका निर्वाचन के पूर्व कोतमा में आबकारी विभाग की कार्यवाही

0

अनूपपुर
 नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रविवार को आबकारी वृत्त कोतमा अंतर्गत दबिश देकर 02 न्यायालयीन प्रकरण कायम किए गए।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर होटल मयूर ढाबा में दबिश देकर 11 बोतल हंटर बीयर, 3 पाव रॉयल स्टेग व्हिस्की एवं 17 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई।

इसके पश्चात् राज दरबार ढाबा में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान राजदरबार ढाबा से 11 बोतल ब्लैंडर प्राइड, 44 पाव रॉयल स्टेक व्हिस्की, 06 पाव ऑफिसर्स च्वॉइस व्हिस्की, 05 पाव गोवा व्हिस्की, 04 पाव मैक्डॉवल व्हिस्की एवं 31 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की गई।

अवैध मदिरा भंडारण करने पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) ‘‘क’’ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 26.56 बल्क लीटर विदेशी एवं 8.64 बल्क लीटर देशी कुल 35.20 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 32000/- रुपये है।

कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुधीर मिश्रा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक श्री अरविंद द्विवेदी, श्री मेहबूब खान एवं श्री रितुराज सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *