September 24, 2024

आयुक्त ने जिलों के मैदानी अफसरों पर जताई नाराजगी, सिर्फ 4 लाख विद्यार्थियों को मिल पाई स्कॉलरशिप

0

भोपाल
प्रदेश के नौ जिलों में पिछले साल की लंबित छात्रवृत्ति भी स्कूली विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई है। वहीं 63 लाख विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट किए जाने के बाद भी इनमें से केवल चार लाख 36 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल सकी। इसको लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने जिलों के मैदानी अफसरों पर नाराजगी जाहिर की है।समेकित योजना के अंतर्गत वर्ष 22-23 हेतु शिक्षा पोर्टल पर कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन 5 सितंंबर और छात्रवृत्ति स्वीकृति दस सितंबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक कक्षा आठ तक नामांकित विद्यार्थियों में से 61 लाख 73 हजार विद्यार्थियों का प्रोफाइल अफडेशन किया गया है। इनमें से भी केवल 4 लाख 36 हजार विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है।  अनूपपुर, बुरहानपुर, झाबुआ, रीवा, धार, डिंडौरी, गुना, भिंड, खंडवा, बड़वानी और शहडोल की कार्य प्रगति अत्यंत कम होंने पर आयुक्त ने नाराजगी जताई है। सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को कक्षा एक से आठ तक के नामांकित सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *