भारत में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटों में 3,230 नए केस, 4,255 मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (27 सितंबर) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,230 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले एक दिन में 4,255 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 42,358 है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है। देश में कोरोना से कुल रिकवर हुए लोगों की संख्या 44004553 है। कोरोना के कुल केसों की 4,45,75,473 हो गई है।
पिछले एक दिन में कोरोना से 32 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें से अकेले केरल में 22 लोगों की मौत हुई है। जिससे देश में कुल मरने वालों की संख्या 5,28,562 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। कोरोना रिकवरी रेट दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,230 नए केस सामने आए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,255 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 42 हजार 358 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1057 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 75 हजार 673 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 4 हजार 553 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 562 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। संक्रमण दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 217 करोड़ 82 लाख 43 हजार 967 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14 लाख 08 हजार 253 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।