November 25, 2024

अब नवरात्र में भी आराम से करिए रेल का सफर, ऑर्डर करते ही सीट पर पहुंचेगी व्रत की थाली

0

कानपुर
 
नवरात्र पर व्रत रखते हैं तो अब आपको ट्रेन में खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी। बस एक ऑर्डर करिए और आपकी सीट पर फलाहार की थाली पहुंच जाएगी। सोमवार से यह सेवा आईआरसीटीसी ने शुरू कर दी है। फिलहाल दशहरे तक ही यह सहूलियत रहेगी। यात्रियों की मांग के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के अफसरों ने बताया कि इसके लिए ई-कैटरिंग के तहत स्टेशनवार एजेंट अधिकृत किए गए हैं। इन एजेंटों के जरिए ही ट्रेन की सीट पर ऑर्डर की थाली पहुंचाई जाती है।

ऑर्डर देने के लगभग आधे घंटे बाद या फिर अगले स्टॉपेज पर थाली आपके पास पहुंच जाएगी। यह सेवा कानपुर सेंट्रल समेत देश के 400 स्टेशनों पर शुरू की गई है। स्टार्टर्स मेन्यू में आलू चाप और साबूदाना टिक्की भी शामिल है। इसके अलावा साबूदाना की खिचड़ी और पराठे के साथ पनीर मखमली भी मिलेगा।

यह भी जानें
– वेबसाइट पर ecatering.irctc.co.in जाकर ऑर्डर बुक कर सकते हैं।
– टोल फ्री नंबर 1332 या फिर फुड ऑन ट्रैक पर भी बुकिंग कर सकते हैं।
– व्रत की थाली न्यूनतम 100 तो अधिकतम 200 रुपये तक की है।
– मैन्यू में निर्धारित व्यंजनों के आधार पर थाली का रेट निर्धारित होता है।
– सेवा रात 12 से सुबह पांच बजे के बीच नहीं मिलेगी, बुकिंग भी नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *