November 22, 2024

मुख्यमंत्री शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत सोलापुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

0

सोलापुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत सोलापुर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार देशमुख के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सोलापुर में राजस्थानी समाज सम्मेलन में बड़ी संख्या में आये प्रवासी राजस्थानियों से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन व वोट देकर विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद आये परिवर्तन को सभी ने देखा है। गरीब कल्याण की योजनाएं, सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा और दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का गौरव इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी कर्मभूमि से जन्मभूमि तक जुडे़ रहते हैं। देश व विदेश में अपनी कड़ी मेहनत से मारवाड़ियों ने विशेष स्थान बनाया हैं। मारवाड़ी देश की संस्कृति, विचार और निर्माण से जुड़ा हुआ हैं। राष्ट्र निर्माण में मारवाड़ियों का अहम योगदान है।

महाविनाश ठगबंधन प्रतिनिधि बनने लायक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति और पंथ के नाम पर वोट मांगा है। हमेशा विभाजन करने का काम किया है। कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है। इससे जुड़े हुए लोग परिवारवाद और भ्रष्टाचार से जुड़े हैं। जब-जब चुनाव आते है यह लोग बरगलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग बालासाहब कि विरासत का उपहास उड़ाने वाले है। महाविनाश ठगबंधन शिवाजी महाराज की इस पवित्र धरा के निवासियों का प्रतिनिधि बनने लायक नहीं है। अब इसे करारा जवाब देने का मौका आ गया है।

डबल इंजन की सरकार में महाराष्ट्र की तस्वीर बदली
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाविनाश ठगबंधन के लोग राष्ट्र हित के सभी मुद्दों का विरोध करते हैं। इन्होंने धारा 370 एवं सीएए का विरोध किया और बुलाने पर भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्य में नहीं आए। आतंकी समर्थकों के इन खतरनाक मंसूबों से महाराष्ट्र को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से महाराष्ट्र की तस्वीर भी बदली है। सोलापुर का भी विकास हुआ है। डबल इंजन की सरकार में रेल और रोड़ कनेक्टिविटी बढ़ने से राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच संपर्क भी बढ़ रहा है। राजस्थान के मार्बल की यहां बहुत मांग है। संपर्क के साधन बढ़ने से यहां मार्बल लाना और आसान हो जाएगा। मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में नए-नए एक्सप्रेस वे, फोर लेन और सिक्स लेन हाइवे बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री फल-फूल रही है। नौकरी-पेशे से जुड़े लोगों के लिए भी अवसर बढ़ रहे हैं। अब मोदी जी ने सोलापुर में एयरपोर्ट की सौगात दी है। डबल इंजन की सरकार में सोलापुर स्मांर्ट सिटी बन रहा है। आज गरीब को बिना किसी बिचौलिए, बिना किसी भ्रष्टाचार के सारी सुविधाएं मिल रही हैं। उसे घर मिल रहा है, बिजली मिल रही है, गैस कनेक्शन मिल रहा है, नल से जल मिल रहा है और सारी योजनाओं का लाभ हो रहा है। महाराष्ट्र में फिर से डबल इंजन सरकार बन रही है और महाराष्ट्र अब दोगुनी गति से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। महाविनाश ठगबंधन के लोग केवल खुद के बारे में सोचते हैं। सोलापुर की जनता इन अवसरवादियों को पहचान चुकी है।

राजस्थान में डबल इंजन कि सरकार कर रही विकास के काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बने 10 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए ईआरसीपी और यमुना जल समझौता किया है। बिजली के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व काम हुआ है। प्रदेश में कनेक्टविटी बेहतर बनाने के लिए 9 ग्रीनफील्ड हाइवे बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कृष्ण गमनपथ बनाया जा रहा है, खाटूश्याम जी मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये दिये हैं। सम्मेलन में वरिष्ठ नेता किशोर देशपाण्ड़े, बाबू भाई मेहता, श्रीनिवास दायमा, चन्द्रकांत तापड़िया सहित बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *