प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ रहा एक्टर्स को
इस सप्ताह एंडटीवी के शोज ‘दूसरी माँ’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ के किरदारों को प्रताड़ित किया जायेगा। ‘दूसरी माँ’ के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा माला (निधि उत्तम) की मौत के बाद, कृष्णा (आयुध भानुशाली) को अनाथाश्रम में प्रताड़ित किया जाता है। अशोक को पता है कि कृष्णा उसका बेटा है और उसकी इस हालत पर वह असहाय महसूस करता है। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के बारे में बताते हुये कटोरी अम्मा ने कहा, राजेश (कामना पाठक) के साथ मंदिर से लौटते समय केट (आशना किशोर) एक लड़के से टकरा जाती है और गुस्से में उसे थप्पड़ मार देती है। मनोहर यह देख लेता है और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बताता है कि केट ने मिनिस्टर (मंत्री जी) के बेटे को थप्पड़ मार दिया है। हप्पू यह सुनकर परेशान हो जाता है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ के बारे में बताते हुये अनीता कहती है, तिवारी (रोहिताश्व गौड़) ने गैंगस्टर राका से दो करोड़ रुपये का उधार लिया था और कुछ कारणों से वह वो उसे रुपये लौटा नहीं पाता। राका उसे परेशान करना शुरू कर देता है और उसे धमकी देता है कि यदि उसने पैसे नहीं लौटाये, तो वह उसकी पत्नी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को लेकर चला जायेगा।