एमपी की रानी की प्रेरक कहानी ने छू लिया बिग बी का दिल
सोनी एंटरटेनमेंट के कौन बनेगा करोड़पति – सीजन 14 में सीजन दर सीजन जिंदगी के सभी क्षेत्रों से कई प्रेरक प्रतियोगी आए हैं, जो शो में आकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं और साथ ही होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ अपनी कहानियां साझा कर रहे हैं। ऐसी ही एक प्रेरक कंटेस्टेंट हैं आलोक तहसील, रतलाम जिला, मध्य प्रदेश की 28 वर्षीय पटवारी रानी पाटीदार, जो 26 और 27 सितंबर को नवरात्रि स्पेशल वीक के दौरान हॉटसीट की शोभा बढ़ाएंगी। अपने गांव में पटवारी के रूप में काम करने वाली रानी का एक वीडियो देखने के बाद, श्री बच्चन उनके पिता की तारीफ करते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी बेटियों को शिक्षित करने का साहस, हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया। बिग बी ने उनसे कहा मैं आपको (रानी को) सलाम करूंगा, लेकिन इससे पहले, मैं हाथ जोड़कर आपके पिता को सम्मान देना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी बेटी को शिक्षित किया। इसके बाद रानी ने अपने संघर्षों की कहानी साझा की, जब उनके पिता को उनकी बेटियों को शिक्षित करने के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था, यहां तक कि घर से बाहर भी निकाल दिया गया था। उसके पिता को गांव के लोग यह कहते हुए ताना मारते थे कि वो किसी लायक नहीं है क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं हैं। अंत में रानी ने कहा कि मैंने उन्हें साड़ी और सेव भेंट की, दो चीजें जो मध्य प्रदेश में लोकप्रिय हैं।