November 26, 2024

कोतमा, बिजुरी व बरगवां(अमलाई) नगरीय निकायों में मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न

0

 
नगर सरकार बनाने मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर निभाई जिम्मेदारी
अनूपपुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के सतत् मॉनीटरिंग व कुशल मार्गदर्शन में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत 27 सितम्बर को जिले के कोतमा, बिजुरी, बरगवां(अमलाई) नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए ईव्हीएम के जरिए मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सायं 5 बजे तक नगरीय निकाय कोतमा में 69.26 प्रतिशत, नगरीय निकाय बिजुरी में 65.52 प्रतिशत तथा नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) में 63.44 प्रतिशत मतदान की सूचना है। शाम 5 बजे के पष्चात् भी कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतार देखी गई। जिससे यहां का मतदान प्रतिशत देर शाम तक प्राप्त होंगे। कोतमा में 15 वार्डों के लिए 31, बिजुरी में 15 वार्डों के लिए 30 तथा बरगवां(अमलाई) में 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान केन्द्रों में मॉकपोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। कोतमा में प्रातः 9 बजे तक 16.52 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 35.76 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 50.60 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बिजुरी में प्रातः 9 बजे तक 14.56 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.81 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 45.39 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 56.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बरगवां(अमलाई) में प्रातः 9 बजे तक 14.96 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 31.42 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 46.59 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 56.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले के नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां(अमलाई) के आम निर्वाचन में पार्षद पद के लिए 45 पद हेतु 245 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों में खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया।   

निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का सतत् लिया जायजा
आम निर्वाचन वाले नगरीय निकायों में मतदान को दृष्टिगत रख सम्पूर्ण क्षेत्र व मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, संबंधित निकायों के रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर निरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निर्विघ्न मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, ताकि मतदाता बिना किसी डर और भय के मतदान कर सकें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कोतमा एवं बिजुरी नगरीय निकायों के विभिन्न मतदान केन्द्रों के साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मतदान कार्मिकों और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्‍यक मार्गदर्शन प्रदान किया। नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी, बरगवां(अमलाई) के मतदान को दृष्टिगत रख 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 344 मतदान कार्मिक, 299 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, एसपीओ शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने चुनाव ड्यिूटी पर तैनात रहे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह ने नगरीय निकाय क्षेत्र कोतमा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने नगरीय निकाय क्षेत्र बिजुरी में पूरे समय मौजूद रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की सतत् मॉनीटरिंग की गई।

मतदान दिवस पर प्रेक्षक ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिले के तीन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री डी.डी. अग्रवाल द्वारा मतदान दिवस पर बिजुरी, कोतमा, क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।  

मतदान केन्द्रों में उपलब्ध रही मूलभूत सुविधाएं
मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रही। व्हील चेयर के सहारे मतदान केन्द्रों में बनाए गए रैम्प का उपयोग करते हुए निःशक्त और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से किया।

युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों में नगर सरकार बनाने रहा उत्साह
नगरीय निकाय आम निर्वाचन के दौरान मतदान करने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित दिव्यांग मतदाताओं में नगर सरकार बनाने के लिए मतदान के प्रति उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के लोक उत्सव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।   
 
30 सितम्बर को होगी मतगणना
नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी व बरगवां(अमलाई) में सम्पन्न नगरीय निकायों के पार्षद पद के आम निर्वाचन के मतों की गणना शुक्रवार 30 सितम्बर 2022 को समय प्रातः 9 बजे से संबंधित निकाय क्षेत्र में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *