November 21, 2024

हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की मां का कत्ल, दुपट्टा बांधकर गला घोंटा; फिर लाखों की चोरी को दिया अंजाम

0

यमुनानगर.
पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुस उनकी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बदमाश 75 लाख रुपये व 23 तोले सोना लूट ले गए। घटना को सोमवार दोपहर एक से दो बजे के बीच अंजाम दिया गया। पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां 62 वर्षीय राजबाला घर पर अकेली थीं। उनके पति सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) अधिवक्ता बलिंद्र सिंह कोर्ट और पुत्रवधू शिल्पी बाजार गई हुई थी। बलिंद्र सिंह करीब दो बजे जब घर पहुंचे तो मेन गेट बंद था। वे पिछले दरवाजे से अंदर गए। ग्राउंड फ्लोर पर राजबाला नहीं दिखी तो उन्होंने आवाज लगाई।

कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद मोबाइल फोन पर काल की गई, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद बलिंद्र सिंह प्रथम तल पर गए तो एक कमरे में राजबाला खून से मृत पड़ी थी। गले में चुन्नी बंधी थी। बलिंद्र ने बहू और बेटे के साथ पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। बहू शिल्पी तुरंत घर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजीव देशवाल ने बताया कि चाकू से गोंदकर महिला की हत्या की सूचना मिली थी, लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि गले में चुन्नी डालकर हत्या की गई है। हर एंगल से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। लूट भी हुई है। बताया जा रहा है कि 75 लाख रुपये एक प्लाट बेचने व हाईवे में अधिग्रहित जमीन के आए थे।

घर में पहली मंजिल पर है लॉकर
घर में लिफ्ट लगी हुई है। प्रथम तल पर लिफ्ट खुलती है और उसके बराबर में ही लॉकर है। प्रथम तल पर ही निर्मल सिंह का बेडरूम है। बलिंद्र सिंह और शिल्पी राजबाला को ग्राउंड फ्लोर पर छोड़कर गए थे। बदमाश धमकाकर उसे प्रथम तल पर ले गए। लाकर खुलवाया गया, क्योंकि लाकर को तोड़ा नहीं गया था। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की कोठी नंबर 1369 सेक्टर-17 थाना के एरिया में है, लेकिन लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही एक ही भवन में फर्कपुर, साइबर क्राइम व इंफोर्समेंट ब्यूरो का थाना है। कोठी के सामने ही एक पोल पर सीसीटीवी लगा हुआ है, जिससे पूरी गली में दूर तक दिख जाता है। इस सीसीटीवी में कोई फुटेज नहीं आई है। माना जा रहा है कि बदमाश पीछे के रास्ते से कोठी में घुसे और वहीं से फरार हुए।

इन एंगल पर पुलिस कर रही है जांच

  • निर्मल सिंह की कोठी के सामने टाउन पार्क है। पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
  • पुलिस जांच कर रही है कि इस पार्क से ही रेकी हुई होगी। अंदेशा है कि बदमाशों को कोठी के अंदर की पूरी जानकारी थी। यह भी पता था कि नकदी व जेवरात रखे हैं। किसी जानकार का हाथ होने का भी संदेह है।
  • पुलिस को कोठी के अंदर पीछे की तरफ सीढ़ी दीवार के सहारे लगी मिली। माना जा रहा है कि इस सीढ़ी के सहारे ही बदमाश निकलकर भागे।
  • सड़क पर खून के छींटे भी मिले हैं। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि दीवार फांदते समय किसी बदमाश को चोट लग गई होगी।
  • बदमाश फर्कपुर थाना के सामने से नहीं निकले, बल्कि उसके आगे दूसरी सड़क से निकले। पुलिस को वहां से कुछ सुराग मिले हैं।
  • वारदात के बाद ही खोजी कुत्तों के साथ पुलिस व सीन आफ क्राइम की टीम पहुंच गई। पूरे मकान से सुबूत व फिंगर प्रिंट जुटाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *