November 15, 2024

करनाल में पुलिस व बदमाशों की हुई मुठभेड़, थाना प्रभारी की गाड़ी के शीशे पर लगी गोली, एक आरोपी गिरफ्तार

0

करनाल.
पानीपत में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाशों के साथ तड़के तीन बजे करनाल में भी पुलिस के साथ दोबारा मुठभेड़ हुई। पश्चिमी यमुना बाईपास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। यहां पानीपत से पुलिसकर्मी की छीनी हुई स्कॉर्पियो कार दिखाई थी। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।

इस दौरान करनाल सिविल लाइन थाना प्रभारी की गाड़ी के अगले शीशे में गोली लगी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को टांग में गोली मारकर काबू किया। जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी सावन सोनीपत के लाट गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी सुरेश फरार है।

विदित हो कि बुधवार देर रात पानीपत के काबड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सीआईए असंध के एक हवलदार ऋषि को गोली मारने के बाद आरोपी उसकी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

यह है मामला
आरोपी बंबरेहड़ी गांव में हुई फायरिंग से जुड़े हुए हैं, जिसमें महिला सरपंच सविता के ससुर महेंद्र पर हमला हुआ था। सीआईए असंध के प्रभारी मनदीप ने बताया कि बंबरेहड़ी गांव में सरपंच के ससुर पर फायरिंग के मामले में दो मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। हवलदार ऋषि राम को बदमाश दिखे और निजी गाड़ी में आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। आरोपियों को बाइक पर देखा गया था। पीछा करते हुए अचानक बाइक रुक जाने पर ऋषि की गाड़ी उनसे टकरा गई। हवलदार ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक ने गोली चला दी। गोली लगने से घायल हवलदार की गाड़ी बदमाश छीनकर भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *