सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ के लॉन्च इवेंट में किए कई खुलासे
टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिनों का वक्त बचा है। शो शुरू होने से पहले इसका मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ, जिसमें होस्ट सलमान खान ने पहले कंटेस्टेंट्स का नाम भी अनाउंस कर दिया। ये कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक हैं। इसके साथ ही सलमान ने कई बातों का खुलासा किया, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही थी। जैसे उनकी फीस को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने इस बार एक हजार करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अब सलमान ने खुद इसकी सच्चाई से पर्दा उठाया है। आइये जानते हैं 'बिग बॉस 16' के लॉन्च इवेंट में क्या-क्या खास हुआ।
अब तक खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लिए एक हजार करोड़ रुपये फीस ली है। जब लॉन्च इवेंट को होस्ट कर रहीं गौहर खान ने इसको लेकर सवाल पूछा तो सुपरस्टार ने जवाब दिया, 'मेरी फीस के बारे में ये सभी खबरें गलत हैं। अगर मुझे कभी 1000 करोड़ रुपये मिले तो मैं अपनी लाइफ में कभी काम न करूं। लेकिन एक दिन ऐसा आएगा, जब मुझे इतनी रकम मिलेगी। अगर मुझे इतने पैसे मिले तो मेरे इतने खर्चे हैं कि… जैसे वकीलों का खर्चा, जिनकी मुझे वाकई में जरुरत पड़ जाती है। मेरे वकील सलमान खान से कम नहीं हैं। मेरे पास जितना आता है, उतना चला भी जाता है। बिग बॉस की फीस इसका (एक हजार करोड़) का एक चौथाई भी नहीं है। इन रिपोर्ट्स को इनकम टैक्स और ईडी वाले भी पढ़ते हैं। घर आ जाते हैं और फिर उन्हें सच्चाई का पता चलता है।
सलमान की मां हैं बिग बॉस शो की फैंन!
इसको लेकर Salman Khan ने बताया कि उनकी मां बिग बॉस देखती थीं, लेकिन उन्होंने देखना बंद कर दिया है। उन्होंने दूसरे शोज देखना शुरू कर दिया है। वो कहते हैं, 'उन्होंने गौहर का सीजन देखा। उन्होंने 14वें सीजन तक देखा, लेकिन पिछले सीजन तभी देखा, जब मैं वहां था। हीरू आंटी ने बताया था कि अब बहुत ज्यादा हो रहा है।'
इस सवाल को लेकर सलमान खान ने कहा, 'कई बार मैं चिढ़ जाता हूं और मैं चैनल से कहता हूं कि मैं शो को होस्ट नहीं करना चाहता, लेकिन उनके पास ऑप्शन नहीं है। इसलिए वो मेरे पास आ जाते हैं। अगर उनके पास ऑप्शन होता तो वो बहुत पहले ही मुझे रिप्लेस कर चुके होते। बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने मुझे रिप्लेस किया है।'
अपना आपा खो देने पर बोले सलमान खान
सलमान खान को कई बार 'बिग बॉस' में गुस्सा होते हुए देखा है। वो कई बार कंटेस्टेंट्स पर बुरी तरह भड़के हैं। इसको लेकर दबंग खान का कहना है, 'हां, कभी-कभी मुझे लिमिट से बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि कंटेस्टेंट्स ओवरबोर्ड हो जाते हैं। दर्शक सिर्फ एक घंटे का एपिसोड देखते हैं, जिसे एडिट किया जाता है, लेकिन रियल फुटेज जो हम देखते हैं। दर्शक हमेशा ये नहीं समझते हैं कि मैंने इतना ज्यादा रिएक्ट क्यों किया। वो सिर्फ एडिट किया हुआ स्टफ ही देख पाते हैं। वो नहीं देख पाते कि किस लेवल की बदतमीजी की लेवल पार कर देते हैं लोग। मैं उन्हें लिमिट क्रॉस करने से रोकने के लिए दखलअंदाजी करती हूं। ये मुझे प्रभावित नहीं करता है, मेरे पास और प्रॉब्लम्स भी हैं डील करने के लिए।
इसको लेकर सलमान खान ने कहा, 'मैं किसी भी बॉलीवुड कपल को अंदर लॉक नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि वे इस गेम को खेल सकते हैं। लेकिन मैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे लोगों को लॉक करना चाहता हूं, जो अकेले अंदर जाएं और कपल बनकर आएं।'
कब और कहां देख सकते हैं शो?
Bigg Boss 16 का इंतजार खत्म होने वाला है। ये शो इसी हफ्ते से शुरू हो रहा है। जी हां, आप इस शो को 1 अक्टूबर से रात 9:30 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। एक दिन बाद इसका एपिसोड वूट पर अवेलेबल हो जाएगा।
'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स!
Bigg Boss 16 Contestants List 2022: इस सीजन की बात करें तो मेकर्स ने कई जानी-मानी हस्तियों के चेहरे दिखा दिए हैं, लेकिन नकाब पहनाकर। जी हां, अभी तक पहले कंटेस्टेंट के अलावा किसी और का नाम ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है। लेकिन टीना दत्ता, श्रीजीता डे, गौतम विग, शालिनी भनोट, सुम्बुल तौकीर और निम्रत कौर अहलूवालिया के नाम सामने आ रहे हैं। मिस इंडिया मान्या सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के नाम की भी चर्चा हो रही है। साथ ही सपना चौधरी के बाद अब शो में हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के भी आने के कयास लगाए जा रहे हैं।