November 25, 2024

पुलिस थाना कानवन ने अवैध मादक पदार्थ लें जाते दो तस्करों को किया गिरफ्तार

0

धार
धार पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रताप सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के द्वारा  सम्पूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकङ करने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 जिसके तारतम्य में दिनाँक 27.09.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति शाम 6 से 8 बजे के बीच पल्सर मोटरसाइकिल से बैग में ब्राउन सुगर लेकर तस्करी हेतु रतलाम से इन्दौर जायेंगे। मुखबिर की सूचना पर SDOP  बदनावर के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान द्वारा टीम गठित कर सउनि राजेन्द्रसिंह ठाकुर, आरक्षक 1033 नवीन, आरक्षक 727 भगवती, आरक्षक 611 संजय के मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु थाना कानवन में दत्तीगारा फाटे पर पहुँचकर थोङी देर इंतजार करने पर दो संदेही पल्सर मोटर साइकिल से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकङा जिन्होंने अपने नाम छोटू पिता प्रेमनारायण चौहान जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी 276A, मिलन होटल के पास, शिव मंदिर, न्यू गौरी नगर थाना हीरानगर जिला इन्दौर तथा देवेन्द्र उर्फ देव उर्फ देवकरण पिता कैलाश चौहान जाति धोबी उम्र 21 साल निवासी 36, जैन मन्दिर वाली गली, न्यू गौरी नगर थाना हीरानगर जिला इन्दौर का बताया जिनकी तलाश पर उनके बैग से 55 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीब 2 लाख 75 हजार रुपये तथा बजाज पल्सर मोटर साइकिल MP 09 VT 3444 जप्त किया एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कृत्य पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर आरोपियों से अन्य तस्करों के सम्बंध में एवं लाये गये माल के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। टीआई दीपकसिंह चौहान कानवन एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में लगातार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की धरपकङ कर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *