डॉलर की दहाड़ से भारतीय रुपया ही नहीं, पाकिस्तानी, नेपाली और श्रीलंकाई भी थर-थर कांप रहे, यूरो-पौंड भी सहमे
नई दिल्ली
डॉलर की दहाड़ से भारतीय रुपया ही नहीं, पाकिस्तानी, नेपाली और श्रीलंकाई भी थर-थर कांप रहे हैं। पिछले एक साल में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74.54 से 79.90 पर पहुंच गया। पौंड और यूरो पर भी डॉलर की दादागीरी चल रही है। एक साल में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 159.10 से 209.46 पर और नेपाली रुपया 117.70 से 127.66 पर पहुंच चुका है। श्रीलंका का रुपया तो एक साल में 196.55 से सीधे 360.82 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें गुरुवार को एक अमेरिकी डॉलर अब 209.46 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गया। वहीं, एक डॉलर में 127.66 नेपाली रुपया और 360.82 श्रीलंकन रुपया मिल रहा है। जबकि, गुरुवार को ही एक डॉलर की कीमत बढ़कर 79.90 रुपये के अब तक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई।
यूरो भी डॉलर के आगे पस्त
15 जुलाई 2021 को एक डॉलर 0.85 यूरो के बराबर था। आज के डेट में यह बढ़कर एक यूरो के बराबर हो गया है। एक साल पहले एक अमेरिकी डॉलर का मूल्य 0.72 पौंड स्टर्लिंग के बराबर था और आज 0.84 है। यानी पौंड भी डॉलर के आगे पस्त है।