September 22, 2024

शराबी तो कहते ही थे, अब गुंडे भी कहेंगे लोग: बिहार में शराबबंदी तोड़ने वालों का डोजियर खोल रही पुलिस

0

 भागलपुर
 
बिहार में शराब पीने वाले शराबी तो कहलाते ही थे अब वे गुंडे भी कहे जाएंगे। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर और सख्ती बरती   त सभी जिलों को पत्र लिखा है जिसमें बताया है कि मद्यनिषेध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज्यादातर जिलों में कार्रवाई हो रही है जबकि कुछ जिले कार्रवाई में पिछड़ रहे।

इन जिलों का बेहतर प्रदर्शन

जुलाई महीने में शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पता चला कि गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने, डोजियर खोलने और अन्य निरोधात्मक कार्रवाई में भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, अरवल, पटना, कटिहार, नवगछिया, बांका, मुंगेर, गोपालगंज, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा आदि जिलों में कार्रवाई हुई है। भागलपुर और आस-पास के कई जिलों में मद्यनिषेध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीसीए का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।
 
इस महीने में कैमूर, सुपौल, किशनगंज, खगड़िया, शेखपुरा, रेल पटना और रेल जमालपुर जिलों में कार्रवाई नहीं किए जाने की बात सामने आई है। भागलपुर एसएसपी बाबू राम का कहना है कि मद्यनिषेध को लेकर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। शराब का अवैध कारोबार करने और पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि भागलपुर पुलिस शराब को लेकर झारखंड में कई बार छापेमारी कर चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed