November 28, 2024

कोरोना के कारण यात्री बसों में लगाई गई थी रोक, 3 साल बाद फिर से मध्यप्रदेश से 4 राज्यों के लिए दौड़ेंगी इंटरस्टेट बसें

0

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों से तीन साल बाद फिर से इंटरस्टेट यात्री बसों की शुरुआत संभवत: कल यानी एक अक्टूबर से हो सकती है। प्रदेश से उत्तरप्रदेश, महाराष्टÑ, गुजरात और राजस्थान के लिए दोबारा इंटरस्टेट यात्री बसें चालू करने को लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले दिनों मंजूरी दी थी। इन बसों के चालू होने से प्रदेश के करीब 30 जिलों से दूसरे राज्यों में बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

इससे रोजाना एक लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी।  बताया जा रहा है कि प्रदेश से चार राज्यों के लिए नई इंटर स्टेट बसों की शुरुआत अक्टूबर महीने से हो सकती है। प्रमुख सचिव परिवहन फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एसके झा की मौजूदगी में मुख्यालय में बीते दिनों स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) की तीन साल बाद मीटिंग आयोजित की गई थी। उसमें 500 से ज्यादा मामले अफसरों के सामने रखे गए। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड इंदौर, भोपाल सहित विभिन्न स्थानों के लिए इंटरस्टेट रूट परमिट की आई। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों के लिए बसें शुरू होने पर चर्चा की गई। इस संबंध में आज आदेश जारी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *