September 22, 2024

नशे के विरूद्ध मैरॉथन दौड़ 2 अक्टूबर को

0

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में होगी मैरॉथन

छतरपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को छतरपुर शहर में विशाल मैरॉथन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। इस मैरॉथन दौड़ का नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों डॉ. वीरेन्द्र कुमार नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच नशे को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की थीं लेकिन अगर देखा जाए तो प्रदेश में शराब वा गांजा का कारोबार दिन प्रतिदिन पनप रहा है जिसको लेकर ना तो सरकार एवं प्रशासन को नहीं दिखाई दे रहा है मूक दर्शक बने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञात है कि प्रदेश में शराब गांजा पीने के कारण से जाने कितने घर तबाह हो रहे है  लेकिन नेता जी की इस दौड़ से देखना होगा कि प्रदेश में कितना बदलाव एवं युवाओं को प्रेरणा मिलती है अब  राष्ट्रपिता के जन्मदिन पर मैरॉथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। यह मैरॉथन गांधी जयंती पर बस स्टेण्ड क्रमांक 2 से दोहर 2 बजे प्रारंभ होगी और फब्बारा चौक, हटवारा, चौक बाजार, कोतवाली क्षेत्र, महल तिराहा होते हुए छत्रसाल चौराहे पर पहुंचकर संपन्न होगी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने सभी से इस मैरॉथन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *