स्व- सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं बने आत्म निर्भर- मंत्री श्री चौहान
भोपाल
अनुसूचित जाति कल्याण एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जनजातीय समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन कर विकास के नए आयाम से जोड़ने का काम किया। देश के विकास को गति प्रदान की। आइए हम सब स्व. वाजपेयी की जन शताब्दी के अवसर पर सुशासन का संकल्प लें। किसान, गरीब, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए नए संकल्प के साथ जुड़े। मंत्री श्री चौहान मंगलवार को उमरिया जिले की पाली नगर पालिका में जन कल्याण शिविर को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पाली श्रीमती शंकुतला प्रधान सहित जनप्रतिनिधि , शासकीय अधिकारी, पार्षद, नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. वाजपेयी ने भारत का ही नहीं विश्व का मार्गदर्शन किया तथा भारत की छवि को दुनिया के नक्शे में उभारने का काम किया। उनके द्वारा किये गए कार्यों एवं नीतियाँ के कारण आज देश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बने। जिले में 35 हजार स्व सहायता समूह गठित है जिनसे जुड़कर महिलाएं कृषि, पशु पालन, सब्जी उत्पादन, मनिहारी, पेंटिंग्स बनाने, सिलाई, किराना दुकान जैसी गतिविधियां संचालित कर रही है।
मंत्री श्री चौहान ने जन कल्याण शिविर में राजस्व, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना के सैकड़ो हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र के 2 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।
मंत्री श्री चौहान ने पाली स्थित मां बिरासनी के दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य मे 25 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे सुशासन दिवस कार्यक्रम सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित जाएगा।