राजकोट में अरविंद केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल, गरबा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे
राजकोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बार फिर गुजरात का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। दोनों मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गए थे। इस बीच जब अरविंद केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरबा स्थल से जा रहे थे, तभी किसी ने उनपर पानी की प्लास्टिक बोतल फेंकी।
गुजरात के राजकोट में एक गरबा स्थल पर अरविंद केजरीवाल पर पानी की बोतल फेंके जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना खोडलधाम मंदिर के गरबा स्थल पर उस समय हुई जब अरविंद केजरीवाल शनिवार रात अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करने और लोगों को अभिवादन करने में कर रहे थे।
अरविंद केजरीवाल ने एक रैली में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिसंबर में सत्ता में आने पर हर गांव में सरकारी स्कूलों का निर्माण करेगी और कच्छ जिले के हर कोने में नर्मदा का पानी पहुंचाएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए गुजरात के सभी 33 जिलों में में एक सरकारी अस्पताल का निर्माण करेगी।