December 28, 2024

आगरा में मंदिर के पास की जमीन से निकला खजाना, मटके में भरा था ‘सोना-चांदी’, देखते ही मच गई लूट

0

आगरा
यूपी के आगरा में मंदिर के पास वाली जमीन पर खुदाई के दौरान जो चीज मिली, उसके बारे में लोगों ने केवल फिल्मों और कहानियों में ही सुना और देखा था, लेकिन जब वही चीज सामने नजर आई तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिसके बारे में केवल सुनते थे आज वह आंखों के सामने है। जैसे ही इसकी खबर गांव में फैली तो लूटपाट मच गई। दरअसल मंदिर के पास खाली जमीन पर गोशाला का निर्माण होना है। जमीन को समतल बनाने के लिए वहां ट्रैक्टर से मिट्टी खोदी जा रही है। इसी दौरान जमीन से एक मटका निकला ट्रैक्टर चलने के कारण फूट गया। मटके की फूटने की आवाज पर पास जाकर देखा तो उसमें सोने-चांदी के सिक्के भरे थे। ये बात सेकेंडों में फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और सिक्के लूटने वालों की होड़ मच गई। हालांकि एसडीएम ने सोने के नहीं बल्कि चांदी के सिक्के बताए हैं।

अमर उजाला मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला पिनाहट इलाके के गांव बसई अरेला गांव का है। यहां प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर गोशाला निर्माण होना है। इसके लिए ट्रैक्टर से जमीन को समतल बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक आवाज आई। ट्रैक्टर चालक ने पास जाकर देखा तो एक मटका था। इसी दौरान ठेकेदार सेवाराम और मंदिर के सेवक गरीबदास भी मौके पर पहुंच गई। मिट्टी हटाई गई तो अंदर सिक्के थे। सोने और चांदी के सिक्के होने की बात पर आपस में बहसबाजी शुरू हो गई। सभी ने सिक्कों को बटोर लिया। खेत से सोने-चांदी के सिक्के मिलने की खबर पूरे गांव में पहुंच गई तो लूटने वालों की होड़ मच गई। सिक्के मिलने की जानकारी जब प्रशासन को तो एक टीम गांव पहुंची और जितने भी सिक्के मिले थे सभी को कब्जे में ले लिया।

ब्रिटिश हुकूमत के मिले हैं सिक्के
जानकारों की मानें तो खेत से जो सिक्के मिले हैं। वह वर्ष 1940 और 1942 के हैं। सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के समय के बताए जा रहे हैं। इन सिक्कों पर किंग जॉर्ज की छवि दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी कई सिक्के ट्रैक्टर, साधु और ठेकेदार पास हैं। वहीं एसडीएम ने बताया कि पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल खेत में मिले सिक्के सोने के नहीं चांदी हैं। सभी सिक्कों को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *