December 29, 2024

IRCTC की वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कत, पिछले दो दिनों से टिकट बुक करते समय परेशानी

0

ग्वालियर
 नए साल पर छुट्टियों में वैष्णो देवी, हरिद्वार या उत्तर भारत के पर्यटन स्थलों पर जाने का जिन लोगों ने प्लान बनाया है, उन्हें ट्रेनों ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। ट्रेनों में एक लंबी वेटिंग हैं। इस पर भी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रिजर्वेशन करा रहे हैं, तो उसका भी सर्वर डाउन हो रहा है।

गुरुवार को सर्वर डाउन होने से लोग रिजर्वेशन नहीं करा सके। वैष्णो देवी, हरिद्वार और दिल्ली जैसे प्रमुख स्थलों के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन लगभग असंभव हो गया है। बढ़ती यात्रियों की संख्या के कारण वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है, वहीं कुछ ट्रेनों में तो नो रूम का स्टेटस आ रहा है।

इन ट्रेनों में हो रही है मुश्किल

    ग्वालियर से वैष्णों देवी जाने के लिए झेलम, मालवा एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन हैं जो रोजाना जाती हैं। इनमें आगामी एक जनवरी तक रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं है। इनमें वेटिंग 100 से 300 के ऊपर पहुंच गई है।

    इसके अलावा अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस व तिरुनावेली जम्मू एक्सप्रेस हैं जो साप्ताहिक या सप्ताह में एक या दो दिन चलने वाली ट्रेन हैं। इनमें भी जगह नहीं मिल रही है।

तत्काल में टिकट मिल जाए, तो किस्मत की बात

रिजर्वेशन न होने की स्थिति में लोग तत्काल में टिकट को आरक्षित कराने का प्रयास कर रहे है। लेकिन इसमें किस्मत की बात है कि टिकट मिल जाए या न मिले। क्योंकि तत्काल की वेबसाइट शुरू होते ही कुछ ही मिनटों तत्काल का कोटा पूरा हो जाता है।

ट्रेन में आरक्षण करने के लिए लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं। लोड होने की वजह वेबसाइट का सर्वर भी ठप हो रहा है या धीमा चल रहा है। गुरुवार को तो सर्वर डाउन हो गया।

इस वजह से लोग न तो तत्काल में रिजर्वेशन करा सके और न ही अन्य दिनों के लिए रिजर्वेशन करा सके। हालांकि शुक्रवार को सर्वर तो डाउन नहीं हुआ, लेकिन काफी धीमा चला। इससे लोग तत्काल में टिकट नहीं करा पाए।

यात्री इस तरह से भी कर सकते हैं प्रयास

    यदि सामान्य तौर पर आरक्षण नहीं मिल रहा है तो रेलवे स्टेशन पर तत्काल में आरक्षण के लिए समय पर पहुंच जाएं और पहले टिकट लेने का प्रयास करें।

    यदि रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कराने जा रहे हैं तो जिस ट्रेन में आरक्षण करा रहे हैं और उसमें वेटिंग आ रहा है तो फार्म वैकल्पिक ट्रेन का नाम भी भर दें। यदि दूसरी ट्रेन में जगह हुई तो उसमें आरक्षण मिल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed