पहले अनिल अंबानी की कंपनी के स्टॉक में आया उछाल, अब हुआ ये बदलाव
नई दिल्ली
कर्ज के जाल में फंसे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक में शुक्रवार को उछाल आया तो शनिवार के दिन मैनेजमेंट में एक अहम बदलाव की सूचना मिली। रिलायंस पावर की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक कंपनी के बोर्ड में शामिल रहीं IRS अधिकारी मंजरी काकर इंडिपेंडेट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
मंजरी काकर की यह नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है। आपको बता दें कि 65 वर्षीय मंजरी काकर को टैक्सेशन, फाइनेंस, विजिलेंस और एडमिनिस्ट्रेशन में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह 1974 के भारतीय राजस्व सेवा बैच में थीं। वह सीबीडीटी में भी सेवा दे चुकी हैं।
शुक्रवार को शेयर का परफॉर्मेंस: बीते शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर में उछाल आया। कारोबार के अंत में शेयर 2.19% चढ़कर 16.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 2.50 फीसदी तक उछला था। आपको बता दें कि करीब एक माह में रिलायंस पावर का स्टॉक 23 फीसदी टूट चुका है। इस लिहाज से ताजा उछाल रिकवरी के तौर पर देखा जा सकता है। बीते छह सितंबर को ही स्टॉक ने 24.95 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है।