पंजाब में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा, इस दौरान किसान स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और सभी तरह के संस्थान बंद रखेंगे
पंजाब
पंजाब में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा होने वाले हैं। लॉकडाउन का मतलब होता है सबकुछ बंद होना, कुछ ऐसा ही सोमवार को पंजाब में होगा क्योंकि किसान कल पंजाब बंद करने वाले हैं। इस दौरान किसान स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और सभी तरह के संस्थान बंद रखेंगे। इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया था। उन्होंने सभी जत्थेबंदियों को बंद में समर्थन देने की अपील की है।
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को न सिर्फ दुकानें, दफ्तर, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, बल्कि सड़क व रेल यातायात भी रोका जाएगा। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा पंजाब बंद रहेगा। इसके लिए गांवों में अनांउसमेंट भी करवाई जा रही है। इस दौरान सड़कों पर वाहन नहीं चलेंगे। बाजार व व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि पंजाब बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।
ये रहेगा बंद
रेल यातायात
सड़क यातायात
दुकानें बंद करने की अपील
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय बंद
निजी वाहन नहीं चलेंगे
पेट्रोल पंप बंद
दूध की सप्लाई बंद
आम जनता से घर से बाहर न निकलने की अपील
ये रहेगा खुला
शादी के प्रोग्राम में जाने का इजाजत
आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी
नौकरी के लिए इंटर्वयू की अनुमति