किसानों के पंजाब बंद का असर, 221 ट्रेन रद्द, अमृतसर-दिल्ली हाइवे जाम, नहीं चल रही बसें, यात्री परेशान
चंडीगढ़
पंजाब में आज किसानों का बंद है. किसानों के पंजाब बंद का बड़ा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से 221 ट्रेनें या तो रद्द हो गई हैं या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की अगुवाई में बंद बुलाया गया है. यह बंद सुबह सात बजे से चार बजे तक रहेगा. इस दौरान मेडिकल केयर सहित जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब बंद है.
पंजाब में 200 जगह सड़कें जाम हैं. जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अमृतसर-दिल्ली हवाई पर किसान बैठे हुए हैं. मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर दिया गया है. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब के मोहाली जिले में लगभग 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है.
इस बंद का एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन किया है. एक किसान नेता का कहना है कि पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा किसी शादी समारोह में जाने वाले व्यक्ति व परिवार को नहीं रोका जाएगा. पंजाब में सर्दी की छुट्टी के चलते पहले ही स्कूल बंद है. पंजाब यूनिवर्सिटी ने बंद के चलते परीक्षाओं को सोमवार की जगह मंगलवार को कराने का फैसला लिया है. बस सेवाओं से जुड़े संगठनों की तरफ से बताया गया है कि सोमवार शाम चार बजे के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
किसानों के पंजाब बंद के चलते प्रदेश के सभी बाजार और संस्थानों पर भी ताला लग गया है। पंजाब बंद के चलते राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद है। हालांकि मेडिकल स्टोर से लेकर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट, बारात, इंटरव्यू और एग्जाम देने जा रहे लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगेगी।
मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद
मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट रोड दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ती है। बता दें कि आम दिनों में इस एयरपोर्ट रोड पर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती थी। क्योंकि यह रोड पंजाब से हरियाणा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला रोड है। बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। सभी रास्ते बंद होने के कारण पंजाब और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं।
इस संगठनों ने दिया समर्थनकिसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करनी चाहिए। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।
बता दें कि इसके साथ ही 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि नौ ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है. रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां रेलयात्रियों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े.
डीआरएम दफ्तर फिरोजपुर के अधिकारियों ने बताया कि रेलयात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहेगी. इसके लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार जानकारी दी जाएगी.
वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन पिछले 34 दिन से जारी है. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और ये सरकार को तय करना है कि वह उनके नेता को हटाने के लिए बल प्रयोग करना चाहती है या नहीं.