November 25, 2024

IND vs SA ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान

0

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले होने वाली इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. जबकि अन्य सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारत को 6 अक्टूबर से अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली 1.30 PM

टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी शामिल नहीं
आपको बता दें कि टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप के लिए 6 अक्टूबर को ही रवाना होना है. 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खत्म हो रही है, ऐसे में जो खिलाड़ी वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा हैं वह इस वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर प्लेयर्स को वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया है. और एक बार फिर शिखर धवन को कमान सौंपी गई है, जो टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं.

युवाओं को मिला मौका
सीनियर्स को आराम मिलने की वजह से युवाओं को टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला है. श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है, तो फिर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है. जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. फैन्स की डिमांड यहां पर काम आई है और संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *