नगरीय निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी इंडिकेटर पर विशेष फोकस करें : कलेक्टर
छतरपुर
कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को नगरीय निकायों के विगत दो माह में नवीन विकास कार्य एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियांवयन में प्रगति एवं स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, बकाया कर वसूली, अमृत 2.0, कायाकल्प, मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज 4, पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओडूडा आयुष जैन सहित निकायों के सीएमओ उपयंत्री उपस्थित रहे।
कलेक्टर जैसवाल ने विगत वर्ष की स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली रैंकिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी इंडिकेटर पर फोकस करते हुए कार्य करें ताकि इस बार अच्छी रैंकिंग आए। उन्होंने कहा निकायों में वर्मीकम्पोस्ट, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सहित अन्य स्वच्छता संबंधी कार्य बेहतर और प्रभावी ढंग से किए जाएं। कलेक्टर ने विशेष रूप से घुवारा, बक्सवाहा, खजुराहो, लवकुशनगर, बिजावर, नौगांव और छतरपुर निकाय को नियमित स्वच्छता गतिविधियां करने के निर्देश दिए।
नए कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराने के निर्देश
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए एमआरएफ, कम्पोस्टिंग प्लांट के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण में निर्देश दिए कि जिन निकायों में पीआईसी से लेकर टेंडर प्रक्रिया अगर लंबित है तो तत्काल पूर्ण कराएं। ताकि कार्य शुरू हो सके। उन्होंने नौगांव सीएमओ को पिछले दो माह में कार्य की गति नहीं बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
सीएमओ हरपालपुर को कार्यों में लापरवाही पर शोकॉज
कलेक्टर ने पीएम आवास योजना में विगत दो माह में हुई प्रोग्रेस की समीक्षा करते हुए जल्द अपूर्ण आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हरपालपुर निकाय की विगत दो माह में आवास सहित अन्य कार्यो में कम प्रगति होने, विगत दिवस निरीक्षण के दौरान एवं बैठक में सही जानकारी उपलब्ध नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निकायवार बकाया संपत्ति और जल कर जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कर वसूली का प्रतिशत बढ़ाएं। अगर संबंधित लोगों द्वारा कर जमा नहीं किया जा रहा है तो नल कनेक्शन काटने सहित आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा वार्डों में मुनादी और शिविर लगाकर कर लोगों से कर जमा कराएं।
अमृत 2.0 एवं कायाकल्प के कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की
कलेक्टर ने अमृत 2.0 अंतर्गत जल संरचनाओं के जीर्णोधार, सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण कार्यों में धीमी गति होने पर कहा कि कार्य में लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी सभी निकाय प्रोग्रेस बढ़ाएं। इसी तरह कायाकल्प के कार्य एवं सड़क और सी.सी. रोड एवं अन्य कार्य जो मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज 4 में होना है सभी में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत लगाए जा रहे शिवरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने, पीएम स्वनिधि की प्रगति एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा निर्देशों एवं समय सीमा के अनुरूप कार्य नहीं करने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।